अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद पर अब हर किसी की नजरें रहती हैं.
उर्फी जहां भी जाती हैं फैंस और पैपराजी के कैमरा में कैद हो जाती हैं.
उर्फी का अजीब फैशन सेंस और उनकी बोल्डनेस देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं.
हाल ही में उर्फी डिनर करने मुंबई के एक रेस्तरां पहुंचीं, जहां उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए.
इस दौरान उर्फी ने पिंक कलर की फ्रंट ओपन ड्रेस पहनी हुई थी.
उर्फी की इस ड्रेस में स्ट्रिंग्स स्ट्रैप बनी हुई है, साथ ही ये बैकलेस भी है.
ब्राउन हील्स पहन, हाई बन बांधे, न्यूड मेकअप कर उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
उर्फी ने पैपराजी को ये भी बताया कि वे रेस्तरां में सेव पूरी और पानी पूरी खाकर आईं हैं.
हमेशा की तरह इस बार भी कई फैंस उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों ने फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा- इनको कपड़े की कमी है, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या किया जाए इनका जो इसको रोज देखना ना पड़े.