05 February 2022

वेलेंटाइन डे से पहले उर्फी ने पूछा- मुझसे दोस्ती करोगे?

Pic credit: urf7i

Heading 3

04

Pic credit: urf7i


इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक्स के चलते सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. 

04

Pic credit: urf7i


उर्फी समय-समय पर अपने सुपर सिजलिंग लुक्स इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती रहती हैं. 

04

Pic credit: urf7i


लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने इंटरनेट पर अपने नए लुक से तहलका मचा दिया है. पर्पल बैकलेस ड्रेस में उर्फी कहर बरपा रही हैं. 

04

Pic credit: urf7i


एक्ट्रेस का यह ग्लैमरस अंदाज देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

04

Pic credit: urf7i


बोल्ड स्टेटमेंट देती उर्फी इस खूबसूरत अटायर में किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं. 

04

Pic credit: urf7i


पर्पल कलर की इस बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस में नियोन ग्रीन कलर का टच भी दिखा. ड्रेस के बॉटम में हाई थाई स्लिट कट है.

04

Pic credit: urf7i


हाई हील्स के साथ उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उर्फी ने एक्सेसरीज को अवॉइड ही किया है. उन्होंने हेयरबन बनाया है, चेहरे पर लटों को गिराया है. 

04

Pic credit: urf7i


वेलेंटाइन डे से पहले उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "क्या आप मुझसे दोस्ती करेंगे?" 

04

Pic credit: urf7i


इससे पहले उर्फी ने व्हाइट रिवीलिंग ब्रा और पिंक शॉर्ट्स में तस्वीर शेयर की थी. 

04

Pic credit: urf7i


इन तस्वीरों में भी वह बेहद खूबसूरत और बोल्ड नज़र आ रहीं थी. 

04

Pic credit: urf7i


बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.

04

Pic credit: urf7i


इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More