'गदर 2' की अमीषा पटेल पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 25 सालों से काम नहीं मिला तो...

9 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर उर्फी जावेद भड़क गई हैं.

अमीषा पर भड़कीं उर्फी

दरअसल, वायरल वीडियो में अमीषा पटेल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले एडल्ट कंटेंट पर बात करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस गे और लेस्बियन से जुड़े कंटेंट पर भी बात करती हैं. 

अमीषा वीडियो में कहती दिख रही हैं- ऑडियन्स केवल क्लीन सिनेमा देखने में दिलचस्पी रखती है, जिन्हें वह परिवार के साथ बैठकर भी एन्जॉय कर सकें. ओटीटी पर आजकल काफी अलग तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है. कुछ ऐज ग्रुप्स के लिए ये सही नहीं है. 

'होमोसेक्शुअल फिल्में और वेब सीरीज की बात करें तो ओटीटी पर यह भी काफी दिखाया जा रहा है.' 

'ओटीटी अब पूरी तरह से होमोसेक्शुअल, गे, लेस्बियन सीन्स दिखा रहा है, जहां आपको अपने बच्चे की आंखों पर हाथ रखना पड़ता है. या फिर उसे आंखें बंद करने के लिए कहना पड़ता है. '  

अमीषा पटेल की इन बातों पर उर्फी जावेद भड़क गई हैं. उर्फी ने अमीषा का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके लिखा- 'ये गेज्म और लेस्बियनिज्म क्या है?अपने बच्चों को इससे दूर रखें?

'मतलब ये कि जब ये कहती हैं 'कहो ना प्यार है', तो वो सिर्फ स्ट्रेट लोगों के लिए ही होता है? पब्लिक फिगर्स का खुद को एजुकेट किए बिना ही इस तरह के सेंसिटिव टॉपिक पर बातें करना मुझे गुस्सा दिलाता है.'

उर्फी ने अमीषा पर तंज कसते हुए आगे कहा- 25 सालों से इन्हें काम नहीं मिला है ना, इसलिए इनके अंदर इतनी कड़वाहट भर गई है.

उर्फी के इस तंज पर अमीषा पटेल का क्या रिएक्शन होगा, ये देखने वाली बात होगी.