उर्फी जावेद के तो हर अंदाज से आप वाकिफ हैं, लेकिन उनकी बहन को देखा क्या?
उर्फी की बड़ी बहन उरुसा जावेद भी फैशन और स्टाइल में किसी कम नहीं हैं.
उरुसा बेहद ग्लैमरस हैं, उनकी फोटोज देख कोई अपना दिल हार सकता है.
उरुसा एक इंटरप्रिन्योर हैं और डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काम करती हैं.
उरुसा ने खुद का एप भी लॉन्च किया है, जहां वो कई तरह के ब्रांड प्रमोशन्स करती हैं.
उरूसा का इंस्टा अकाउंट उनकी खूबसूरत और दिलकश तस्वीरों व वीडियो से भरा पड़ा है.
जहां एक ओर उर्फी हमेशा ट्रोल होती हैं, वहीं फैंस उरुसा की अदाओं की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
लेकिन उरुसा का ये वीडियो देख यूजर्स थोड़े नाराज जरूर हुए थे, और कहा था कि उर्फी जैसी हरकतें मत करो.
उरुसा के इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.