न शौचालय-न सेफ्टी, डर में जी रहीं गांव की महिलाएं, बदहाली देख कांप उठीं उर्फी की बहन

12 AUG 2025

Photo: screengrab

छोरियां चली गांव शो अपने यूनिक कंसेप्ट की वजह से काफी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद भी अग्निपरीक्षा दे रही हैं.

डॉली ने दी अग्निपरीक्षा

Photo: screengrab

एक एपिसोड में वो गांव की महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में बात करती हैं. उनकी जरूरी सुख-सुविधाओं का अभाव और डर में बीत रही जिंदगी को देख डॉली हैरान रह जाती हैं. 

Photo: zeetv

डॉली अपना अनुभव शेयर करते हुए कहती हैं कि गांव की महिलाओं ने मुझे अपना शौचालय दिखाया, जो कि असल में है ही नहीं. वो बस एक कपड़ा है, जो ऊपर से ढका भी नहीं है. वहां कोई टॉयलेट सीट नहीं है. 

Photo: screengrab

डॉली आगे बोलीं कि मिट्टी में ही वो हर दिन शौच करती हैं, और उसे उठाकर हर दिन फेंकती हैं. मुझे बहुत बड़ा धक्का लगा है इनकी असली दिक्कतें जानकर. 

Photo: screengrab

डॉली ये बोलते हुए कांप उठीं कि हमारी जिंदगी में कोई रियल प्रॉब्लम है ही नहीं. इसके बाद वो वादा करते हुए बोलीं कि मैं अग्निपरिक्षा दूंगी ताकि इनकी समस्याओं का विनाश हो. 

Photo: screengrab

डॉली की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी छोरियां रो पड़ती हैं. वहीं जब डॉली के आंसुओं को देख होस्ट रणविजय सिंह कहते हैं कि हमें एहसास होना ही काफी है. समस्या तो हर किसी की जिंदगी में होती हैं. 

Photo: screengrab

डॉली ने टास्क पूरा करने के बाद गांव की बुजुर्ग महिला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा आपने मुझे बहुत हिम्मत दी है. 

Photo: screengrab