बिग बॉस ओटीटी' के बाद इंटरनेट सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
एक्ट्रेस हर दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.
Pic credit: urf7iउर्फी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल होती हैं.
उर्फी के बाद अब डॉली जावेद की तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
Pic credit: _dollyjavedडॉली उर्फी की छोटी बहन हैं और हॉटनेस के मामले में उनसे कम नहीं हैं.
Pic credit: _dollyjavedबात सुंदरता की हो या ड्रेसिंग स्टाइल की, हर चीज में डॉली अपनी बहन को टक्कर देती हैं.
Pic credit: _dollyjavedउर्फी की तरह डॉली लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं.
Pic credit: _dollyjaved
इस तस्वीर से आप डॉली के ड्रेसिंग सेंस का भी अंदाज़ा लगा सकते हैं.
बता दें उर्फी जावेद की चार बहनें हैं, इनमें डॉली सबसे छोटी हैं.