25 June 2025
Credit: _dollyjaved
रियलिटी शो की बढ़ती डिमांड के बीच अब जल्द ही नया रियलिटी शो दस्तक देने वाला है. इस शो का नाम 'गोरियां चली गांव' बताया जा रहा है.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस शो में टीवी और सोशल मीडिया की हसीनाएं गांव की जिंदगी का अनुभव करेंगी. सभी को शहर की चकाचौंध से दूर गांव की जिंदगी में खुद को ढालना होगा.
'गोरियां चली गांव' शो में शामिल होने को लेकर कई हसीनाओं के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से एक नाम है फैशन क्वीन उर्फी जावेद की बहन डोली जावेद का.
बता दें कि डोली जावेद अपनी बहन उर्फी जावेद की तरह शोबिज में नाम बनाना चाहती हैं. वो उर्फी को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं.
उर्फी के शो 'फॉलो कर लो यार' में डोली ये साफ-साफ कहती दिखी थीं कि उन्हें अपनी बहन की तरह ही फेम चाहिए. ऐसे में शोबिज में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए उर्फी जावेद की बहन डोली के लिए ये बड़ा मौका हो सकता है.
डोली जावेद की बात करें तो वो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वो ज्यादातर फैशन वीडियो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 141K फॉलोअर्स हैं.
हालांकि, शो को लेकर अभी कंफर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई. लेकिन अगर डोली शो में शामिल होती हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो गांव की थीम पर बेस्ड शो में ग्लैमर का कैसे तड़का लगाती हैं?