फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी को देखकर भागे पैपराजी, ट्रोल्स बोले- अरे ये क्या चमगादड़ नीला पड़ गया?

Fill in somgooglee text

8 जून 2023

एक और नए दिन के साथ उर्फी जावेद अपना एक और नया लुक लेकर आ गई हैं. उर्फी की बात हो और अजीब शब्द आपके दिमाग में ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

उर्फी का नया लुक वायरल

आज के दिन उर्फी जावेद ने बहुत ही अजीब चोगा पहन लिया है. लाइट ब्लू कलर के इस आउटफिट में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

नए लुक में उर्फी सिर से पैर तक ढकी नजर आ रही हैं. उन्होंने आंखों, नाक, मुंह और बालों के लिए ड्रेस में कट आउट डिजाइन बनाया है. 

अब लुक इतना एक्स्ट्रीम है तो रिएक्शन भी वैसे ही होगा. बस फिर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स उर्फी के लुक पर करने शुरू कर दिए हैं.

एक यूजर ने उर्फी के वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'नीला पड़ा चमगादड़.' दूसरे ने लिखा, 'अरे मेरे घर के पर्दे ले गई.'

एक और यूजर ने लिखा, 'ये ड्रेस परफेक्ट है. इस दुनिया की नहीं हो तुम समझ आ गया हमें.' कई यूजर्स ने उर्फी को 'जादू' भी बता दिया है.

उर्फी जावेद का ये अजीब लुक देखकर आपके भी होश जरूर उड़ गए होंगे. सोशल मीडिया यूजर्स को तो अभी भी अपने होश संभालने में दिक्कत हो रही.

इससे पहले उर्फी जावेद को टेडी बियर, टी बैग और पेड़ की छाल से बनी ड्रेस पहने देखा गया था.