24 JULY 2025
Photo: Instagram @urf7i
उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स को हटवा लिया है. वो अपने बदले लुक के साथ इवेंट में शामिल हुईं. उनका ये बदला अंदाज सभी को हैरान कर रहा है.
Video: Aaj Tak
उर्फी ने इसे लेकर आजतक से बात की और बताया कि वो पब्लिकली आई ही इसलिए हैं. पिछले दिनों उनका पूरा चेहरा सूजा हुआ था.
Video: Aaj Tak
उर्फी ने बताया कि अब वो ठीक हैं, उनका फेस-लिप्स बैक-टू-नॉर्मल पोजिशन में जा चुके हैं, इसलिए वो पब्लिक अपीयरेंस दे पा रही हैं.
Photo: Instagram @urf7i
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके बतााया था कि वो 18 साल की उम्र से लिप फिलर्स करवा रही हैं, अब वो इसे हटाने आई हैं.
Photo: Instagram @urf7i
उर्फी पेनफुल इंजेक्शन्स लेती दिखी थीं. इसके बाद उनका चेहरा और होंठ बुरी तरह सूज गए थे. वो बात तक नहीं कर पा रही थीं.
Photo: Instagram @urf7i
अब इसके बाद उर्फी ने नए लुक की एक और वीडियो पोस्ट की है. जहां वो बार्बी डॉल सा लुक लिए दिखीं. उन्होंने ट्रोल्स को जवाब भी दिया.
Photo: Instagram @urf7i
कैप्शन में उर्फी ने लिखा- सारी ट्रोलिंग और मीम्स को जवाब, पर सच में मैं बहुत हंसी हूं सब पढ़के. ये मेरा असली चेहरा है, बिना किसी फिलर्स और सूजन के.
Photo: Instagram @urf7i
मुझे खुद के चेहरे और लिप्स को ऐसे देखने की बिल्कुल आदत नहीं है. हालांकि मैंने लिप प्लम्पर का इस्तेमाल किया है.
Photo: Instagram @urf7i
सोशल मीडिया पर उर्फी के हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है. यूजर्स का कहना है कि अपने आप को इस तरह से ऑनलाइन दिखाने की जज्बा हर किसी में नहीं होता. ये कमाल हैं.
Photo: Instagram @urf7i