17 April, 2023 Photos: Instagram

बीमारी ने बिगाड़ा एक्ट्रेस का हुलिया, बुरी तरह सूजे होंठ, पहचान पाना मुश्किल

उर्फी को क्या हुआ?

ग्लैमरस गर्ल उर्फी जावेद को ये क्या हो गया? आप भी एक्ट्रेस की तस्वीर देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे.

उर्फी ने इंस्टा पर नई फोटो शेयर की है. जिसमें उनके होंठ बुरी तरह सूजे दिख रहे हैं.

एक्ट्रेस ने इमेज शेयर कर कैप्शन में लिखा- ये होता है जब मैं बीमार होती हूं. मेरे लिप्स बतख की तरह सूज जाते हैं.

''कोविड है या वायरल आज पता चलेगा.'' फोटो में उर्फी का पूरा चेहरा नहीं बस होंठ ही नजर आ रहे हैं.

उनके चेहरे का ऐसा हाल देख फैंस परेशान हो गए हैं. वे उर्फी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी के चेहरे का ऐसा हाल हुआ हो. सूजे होंठों की तस्वीर वे पहले भी शेयर कर चुकी हैं.

एक्ट्रेस अपने वीयर्ड फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. इसी अतरंगी फैशन की वजह से अब उन्हें बड़े डिजाइनर्स के ऑफर भी मिलने लगे हैं.

इसकी शुरूआत अबू जानी और संदीप खोसला ने की. एक्ट्रेस ने उनके लिए फोटोशूट कराया था.