बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेस्टेंट उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियो में हैं.
उर्फी को गुरुवार को जब स्पॉट किया गया तो वह एक शिमरी आउटफिट में नजर आईं.
इस लिबास में उन्होंने अपनी बैक फ्लॉन्ट की. अब उर्फी की ये ड्रेस चर्चा में बनी हुई है.
उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुपट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया था.
उर्फी ने अपने इस लुक को हाई बन और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया.
उर्फी का मेकअप भी हाईलाइट प्वॉइन्ट रहा. उन्होंने न्यूड लिप्स्टिक यूज की थी.
हाल ही में उर्फी एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने की वजह से काफी ट्रोल हुईं थीं.
इसके बाद भी उर्फी कई बार अपने लिबास की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं.
पर क्या आप जानते हैं उर्फी ट्रेडिशनल ड्रेसेज में भी काफी बोल्ड दिखती हैं.
उर्फी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और इसे वो अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं.
उर्फी ने इस साड़ी के साथ का ब्लाउज खुद डिजाइन किया है.
उर्फी का साड़ी कैरी करने का अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है.
उर्फी के फेशियल एक्स्प्रेशंस कमाल के लगते हैं.