अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाने वालीं उर्फी जावेद ने एक नया फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वो अपना X-ray दिखाती नजर आ रही हैं.
फोटो में उर्फी किसी क्लिनिक जैसी जगह पर नजर आ रही हैं. वो टॉपलेस खड़ी होकर अपनी मिरर सेल्फी खींच रही हैं.
तस्वीर में उर्फी ने अपने सीने पर X-ray लगाया हुआ है. इसमें टूटे दिल का इमोजी भी है. उर्फी की इस अजीब फोटो का मजाक उड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उर्फी की काफी खिल्ली उड़ाई. कुछ यूजर्स का कहना है कि उर्फी को अपने दिमाग का X-ray भी शेयर करना चाहिए.
यूजर्स का कहना ये भी है कि लगता है उर्फी की क्रिएटिवटी खत्म हो गई है. एक यूजर ने लिखा, 'दिल और कपड़े दोनों टूटे हुए हैं आपके.' दूसरे ने लिखा, 'किसने उर्फी का दिल तोड़ा?'
उर्फी जावेद को अपने अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है. कुछ समय पहले वो रणबीर कपूर पर अपने कमेंट को लेकर सुर्खियों में आई थीं.
रणबीर ने उर्फी के फैशन को लेकर कहा था कि उन्हें ये पसंद नहीं है. साथ ही उन्होंने इस तरह के फैशन को 'बैड टेस्ट' बताया था.
इसके जवाब में उर्फी ने कहा था कि रणबीर भाड़ में जाएं. करीना ने उनके फैशन की तारीफ की है. रणबीर कुछ नहीं हैं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी बात को गलत समझा गया है.