खूबसूरत दिखने की कोशिश, उर्फी को मिली सजा, चेहरे का हुआ हाल बुरा

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद इन दिनों अपने लुक्स के सीक्रेट खोलने में लगी हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अंडर आई फिलर्स पर बात की थी. अब उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है.

उर्फी जावेद हुईं परेशान

अपने नए पोस्ट में उर्फी ने लिप फिलर्स के बारे में बताया है. उर्फी ने कहा कि वो 18 साल की उम्र से लिप फिलर करवा रही हैं और ये बहुत दर्दभरे होते हैं.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी लीप फिलर जर्नी आपके साथ शेयर कर रही हूं. मैं 18 साल की उम्र से ये करवा रही हूं. मेरे पास तब पैसे नहीं थे और मुझे लगता था कि मेरे होंठ बेहद पतले हैं.'

उर्फी ने आगे लिखा, 'ये तस्वीरें उसी समय की है. मुझे फिलर्स हटवाने पड़े थे जो बेहद दर्दभरा था. मैं कह रही हूं कि अगर आप कुछ ऐसा करने का फैसला करते हैं तो रीसर्च कर लें.'

उर्फी जावेद का कहना है कि अगर आपको अपना शरीर या चेहरा पसंद नहीं है तो अपने आप से नफरत करने के बजाए आप फिलर्स और सर्जरी से इसे बेहतर बना सकते हैं. लेकिन अच्छे डॉक्टर से ही मदद लें.

इससे पहले उर्फी जावेद ने अपने अंडर आई फिलर्स के बारे में बात की थी. उनका कहना था कि डार्क सर्कल्स को लेकर ट्रोल होने के बाद उन्होंने ये करवाया. इससे उनका चेहरा खराब हो गया है.

सोमवार को ही उर्फी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स उनसे लड़ता नजर आ रहा है. शख्स का कहना है कि एक्ट्रेस भारत का नाम खराब कर रही हैं.

इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया है. उर्फी से बहस करता शख्स शांत नहीं हो रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस की टीम भी बीच-बचाव करती दिख रही है. यहां भी लोग एक्ट्रेस को ही ट्रोल कर रहे हैं.