'द ट्रेटर्स' जीतीं उर्फी, म‍िली जान से मारने-रेप की धमकियां, बोलीं- मैं रुकने वाली नहीं...

04 July 2025

Credit: @urf7i

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स की विनर बनीं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी मुश्किलों से भरी जर्नी फैंस के साथ शेयर की.

'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं उर्फी

उर्फी ने करण जौहर के ही शो 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन से 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन तक का अपना सफर दिखाया. जहां वो बिग बॉस से पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थीं, वहीं वो ट्रेटर्स की विनर बनकर सामने आईं.

उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बिग बॉस से निकलने के बाद द ट्रेटर्स जीतना...ये सफर आसान नहीं था. कई बार रोई, कई बार लगा अब नहीं होगा लेकिन मैंने कभी रुकना नहीं सीखा.'

'अलग-अलग नाम से बुलाना, मारने-रेप करने की धमकियां मिलना, ऑनलाइन-ऑफलाइन नफरत झेली लेकिन मैं कभी नहीं रुकी. लोग क्या कहेंगे, ये कभी नहीं सोचा. शायद यूनिवर्स जानता था कि मेरी ये जीत कितनी जरूरी थी.'

उर्फी ने आगे अपनी जर्नी पर लिखा, 'बिग बॉस के बाद लगा था अब कुछ अच्छा नहीं होगा. उस वक्त दोस्तों से उधार लेकर कपड़े खरीदे थे. नहीं पता था वो उधार कब चुकाऊंगी. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा.'

'लोग हमेशा शक करते रहे, आज भी करते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा. नफरत ने कभी नहीं रोका और ना आगे रोकेगी. मैंने तीन ट्रेटर्स को बाहर किया, ये सिर्फ किस्मत नहीं थी, ये मेरी स्ट्रैटेजी थी. आखिरी पल तक डटी रही.

'द ट्रेटर्स' शो जीतना उर्फी के लिए एक खास पल था. मगर उनकी जीत से कई लोग खुश नहीं थे. एक्ट्रेस को उनके इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने गालियां भी दीं और उनके बारे में काफी गलत भी बोला.

उर्फी ने उन सभी लोगों के मैसेज का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें कई मौकों पर मारने और रेप करने की धमकियां मिली हैं. उनका कहना है कि वो चाहे जो कर लें, लेकिन लोग उन्हें नफरत की नजर से ही देखेंगे.

उर्फी ने बताया कि अगर वो शो में हर्ष गुजराल को जिता देतीं तो लोग उन्हें अपने बारे में नहीं सोचने के लिए ट्रोल करते. अब वो खुद जीत गई हैं तब भी लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके लिए लोगों की नफरत कभी खत्म नहीं होगी.