उर्फी जावेद अपने लुक को लेकर कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
उर्फी जब अपने नए अवतार में आती हैं, वे अक्सर विवादों में घिर जाती हैं.
इस बार फिर उर्फी अपने अतरंगे आउटफिट में सामने आई हैं.
इस बार उर्फी ने कतरन वाली जीन्स के साथ-साथ रिवीलिंग बैकलेस टॉप पहने सबके होश उड़ा दिए हैं.
उर्फी ने इस आउटफिट के साथ दो चोटी बनाकर ब्राउन हील्स पहन अपने लुक को कंप्लीट किया है.
पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा Eeeeeee eeeee ! Good morning everyone !
कई लोगों को उर्फी का ये लुक पसंद भी आ रहा है तो कई ने उन्हें फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
तस्वीरों पर ब्यूटीफुल, अमेजिंग, गॉर्जियस जैसे कई कमेंट भी आ रहे हैं. तो वहीं कई लोगों ने उर्फी को पागल बताया.
उर्फी का ये लुक देख एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर लिखा- छोटी बच्ची हो क्या.
Pic Credit: urf7i/instagram