उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल की वजह से इंटरनेट सेंसशन बन गई हैं.
अपने अजीबो-गरीब आउटफिट की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
urfi javed red dress
इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
मगर वह इस पर ध्यान नहीं देती हैं और अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
उर्फी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. इस वीडियो में उन्होंने बैकलेस टॉप पहन रखा है.
urfi javed backless
इस बार फिर उर्फी ने अपने लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है.
urfi javed bikini dance
इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक बिकीनी पहन रखी है और फूल तोड़ती नज़र आ रही हैं.
urfi javed gcdzr bikini
वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन लिखा, "मैं एक गुलाब हूँ जो कंक्रीट से आया है."
urfi javed bold
लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा आपको फूल नहीं कपड़ों की जरूरत है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये लड़की फेमस होने के लिए कुछ भी करती है."
urfi javed
इससे पहले उर्फी गोल्डन कलर की साड़ी में पल्लू गिराकर बोल्ड पोज देती नज़र आई थीं.
इन तस्वीरों में उन्होंने खुले बाल और बड़े ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.
urfi javed
इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.
urfi javed
urfi javed