उर्फी ने मिस्ट्री गर्ल को किया KISS, फोटो देख फैंस हैरान, पूछा- लड़की को डेट कर रही हो?

18  अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपनी फैशन चॉइस से हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने बड़ा धमाका किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल को Kiss करते हुए फोटो शेयर की है.

उर्फी की किसिंग फोटो

जैसे ही उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो पोस्ट की, हर तरफ सनसनी मच गई. यूजर्स का बस यही सवाल है कि उर्फी मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रही हैं?

उर्फी के साथ तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम काजोल त्यागी है. उर्फी और काजोल करीबी दोस्त हैं.

उर्फी लंबे वक्त से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सीक्रेटिव रही हैं. पर अब लगता है एक्ट्रेस लव लाइफ को ओपन करने के मूड में हैं. शायद इसलिए उन्होंने किसिंग फोटो शेयर कर दी.

उर्फी और काजोल शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. कई बार दोनों को लंच और डिनर पर साथ देखा गया है. ट्रिप्स पर भी दोनों साथ जाती हैं. 

तस्वीर में उर्फी और काजोल एक-दूसरे में खोए हुए दिखते हैं. ये पोस्ट उर्फी ने काजोल को टैग की है और 'लव या' लिखा है. ट्विटर पर भी ये फोटो उर्फी ने शेयर की है.

उर्फी की काजोल संग फोटो देखने के बाद यूजर्स ये भी पूछ रहे हैं क्या वो बाइसेक्सुअल हैं. आपको मालूम होगा सालों पहले उर्फी टीवी एक्टर पारस कलनावत को डेट कर रही थीं. 

एक यूजर ने लिखा- तौबा तौबा, ये उर्फी क्या कर रही है. पूरा मूड खराब कर दिया. कई लोग उर्फी को लेस्बियन बता रहे हैं. खैर, इस फोटो पर अभी उर्फी का रिएक्शन नहीं आया है.

बात करें काजोल की तो, वो आर्टिस्ट, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टा पर उनके 119k फॉलोअर्स हैं. वो गुड लुकिंग और स्टनिंग हैं. 

काजोल अपनी दोस्त उर्फी की तरह फैशनिस्टा हैं. उनके एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. वो काफी ग्लैमरस भी हैं.