उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, हाई हील्स में दिखाया टशन, यूजर्स बोले- बस करो

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बोल्ड, बहुत बोल्ड और फिर आती हैं उर्फी जावेद की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें. 

बिकिनी में उर्फी 

फैशन क्वीन उर्फी हमेशा एक नए अवतार के साथ यूजर्स को सरप्राइज कर जाती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज शेयर करके लोगों के होश उड़ा दिए हैं. 

अगर आप सोच रहे हैं कि उर्फी की बिकिनी नॉर्मल बिकिनी की तरह थी, तो ऐसा सोचने की गुस्ताखी मत करिएगा. 

फैशन क्वीन ने अपने लुक में ट्विस्ट देते हुए यैलो कलर के बिकिनी बॉटम के साथ मार्बल से बना ब्रालेट पहना. 

हाई हील्स, ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप में उर्फी समंदर के किनारे खड़े होकर जमकर पोज देती नजर आईं. 

खूबसूरत नजारे के साथ उर्फी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बस यही देखना बाकी था. 

दूसरे यूजर ने लिखा कि बस करो बहन. अन्य यूजर्स ने लिखा, फेमस होने के लिए ये सब करना जरूरी है क्या. 

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि उर्फी को पता है कि लाइमलाइट में कैसे रहना है. 

आप कुछ कहना चाहेंगे क्या?