उर्फी से बड़े एक्टर ने किया खराब व्यवहार, बोलीं- बॉलीवुड में मेरा चांस नहीं

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि एक इवेंट में फेमस एक्टर ने उनसे खराब व्यवहार किया था. साथ ही बॉलीवुड जाने को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की.

उर्फी के साथ हुआ खराब व्यवहार

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर उर्फी ने शिरकत की. यहां एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने एक एक्ट्रेस की तारीफ की थी.

उर्फी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने उनकी बातों पर ध्यान तक नहीं दिया. वो कहती हैं, 'हमारे आसपास कई लोग थे और सबने ये नोटिस किया. मुझे बहुत छोटा और शर्मिंदा महसूस हुआ था.'

इसके आगे उर्फी ने कहा, 'मेरा बॉलीवुड में कोई चांस नहीं है. यहां लोग मुझे अपनाते नहीं हैं.'

उर्फी ने पॉडकास्ट में रणबीर कपूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके आउटफिट पर एक्टर के कमेंट से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

उर्फी कहती हैं, 'जब रणबीर ने मेरे बारे में बात की तो नॉर्मल तरीके से की थी. वो उनका पर्सनल ओपिनियन है.'

'उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के मकसद से ये नहीं कहा था. मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं.'

रणबीर कपूर ने कजिन करीना के रेडियो शो पर उर्फी के फैशन को 'बैड टेस्ट' बताया था.

कुछ समय पहले उर्फी ने बताया था कि एक इवेंट से उन्हें कथित रूप से 'अनइनवाइट' कर दिया गया था, क्योंकि वो माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं थीं.