सोने का नहीं नकली निकला उर्फी का चूड़ा, कीमत बस 200 रुपये
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का फैशन हमेशा ही हेडलाइंस में रहता है, जिसे एक्ट्रेस एंजॉय भी करती हैं.
3 नवंबर को उर्फी, 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा के बर्थडे पर 'ग्रीन कलर' की कटआउट ड्रेस में पहुंची थीं.
कटआउट ड्रेस तो उर्फी कई बार पहन चुकी हैं. इसलिये इस बार लोगों की नजरें ड्रेस नहीं, बल्कि चूड़ियों पर थीं.
अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में ग्रीन कलर की ड्रेस पर गोल्डन कलर की चूड़ियां पहनी हुई थीं.
उर्फी को चूड़ियों में देख कर लोग अंदाजा लगाने लगे कि उन्होंने शादी कर ली है. पर असल में ऐसा नहीं था.
इससे भी बड़ी बात ये है कि उर्फी ने सोने की नहीं, बल्कि नकली चूड़ियां पहनी हुई थीं.
अंदाजा लगा सकते हैं कि उर्फी की नकली चूड़ियां कितने की होंगी. चलिये हम ही बता देते हैं कि गोल्डन कलर की चूड़ियां महज 200 रुपये की थीं.
इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने पैपराजी के सामने हंसते हुए किया है.
वैसे उर्फी के टैलेंट का जवाब नहीं है. वो भी आम लड़कियों की तरह सस्ती शॉपिंग करना अच्छे से जानती हैं.