5 November 2022 Source - Instagram

सोने का नहीं नकली निकला उर्फी का चूड़ा, कीमत बस 200 रुपये

 सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का फैशन हमेशा ही हेडलाइंस में रहता है, जिसे एक्ट्रेस एंजॉय भी करती हैं. 

Source - Instagram

3 नवंबर को उर्फी, 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा के बर्थडे पर 'ग्रीन कलर' की कटआउट ड्रेस में पहुंची थीं. 

Source - Instagram

कटआउट ड्रेस तो उर्फी कई बार पहन चुकी हैं. इसलिये इस बार लोगों की नजरें ड्रेस नहीं, बल्कि चूड़ियों पर थीं. 

Source - Instagram

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में ग्रीन कलर की ड्रेस पर गोल्डन कलर की चूड़ियां पहनी हुई थीं.

Source - Instagram

उर्फी को चूड़ियों में देख कर लोग अंदाजा लगाने लगे कि उन्होंने शादी कर ली है. पर असल में ऐसा नहीं था. 

Source - Instagram

 इससे भी बड़ी बात ये है कि उर्फी ने सोने की नहीं, बल्कि नकली चूड़ियां पहनी हुई थीं. 

Source - Instagram

अंदाजा लगा सकते हैं कि उर्फी की नकली चूड़ियां कितने की होंगी. चलिये हम ही बता देते हैं कि गोल्डन कलर की चूड़ियां महज 200 रुपये की थीं.

Source - Instagram

इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने पैपराजी के सामने हंसते हुए किया है. 

Source - Instagram

वैसे उर्फी के टैलेंट का जवाब नहीं है. वो भी आम लड़कियों की तरह सस्ती शॉपिंग करना अच्छे से जानती हैं.

Source - Instagram