उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो अपलोड किया, जहां वो सिर्फ गजरा पहने नजर आ रही हैं.
उर्फी ने अपने बालों को और बॉडी के सिर्फ बॉटम पार्ट को गजरे से बनी स्कर्ट से ढका है. बाकि हिस्सा हाथों से कवर किया है.
उर्फी ने सीने पर एक बड़ा सा लॉकेट चिपकाया हुआ है. साथ ही हाथों में महावर लगाया है.
Pic Credit: Getty Imagesरमजान के महीने में उर्फी जावेद का ऐसा लुक देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी टीनएजर लाइफ से जुड़े एक किस्से को शेयर किया और बताया कि क्यों वो 17 साल की उम्र में घर से भाग गई थी.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने बताया कि किसी ने उनकी फोटोज को पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया था. उर्फी ने कहा- मैं तब 15 साल की थी. मैंने फेसबुक पर ट्यूब टॉप पहने अपनी फोटो डाली थी.
Pic Credit: Getty Images'किसी ने उन सारी फोटोज को पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया था. धीरे-धीरे सबको पता चला कि मेरी फोटो पॉर्न साइट पर है. मुझे पॉर्न स्टार बुलाया जाने लगा था.'
एक्ट्रेस ने कहा- फोटो तो कोई भी अपलोड कर सकता है. मैं लोगों से पूछती थी कि वीडियो कहां है? लेकिन मेरे खुद के पापा तक कहते थे कि ये पॉर्न स्टार है.
'मेरे पापा लोगों की हमदर्दी लेना चाहते थे. इस इशू को लोगों बताकर पापा कहते थे कि उन लोगों ने हमसे 50 लाख रुपये की डिमांड की है. मेरे रिलेटिव्स भी मुझे प्रताड़ित करते थे.'
Pic Credit: Getty Images