अर्जुन कपूर पर फिदा हुई एक्ट्रेस, किया प्यार का इजहार, बोली- मेरे दिमाग में...

24 Aug 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपनी सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं.

अर्जुन पर फिदा उर्फी 

वो जोरशोर से अपनी सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने अपने क्रश के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा कि 'मुझे अर्जुन कपूर पर बड़ा क्रश है. मैं उनसे दो बार पार्टी में मिली हूं. मेरी ना उनके सामने बोलती बंद हो जाती है.'

'क्योंकि मेरे दिमाग में उन्हें लेकर बहुत कुछ चलता रहता है, जिसके बारे में वो सोच भी नहीं सकते. एक पार्टी में मैं उनसे बात करना चाहती थी और सिर्फ इतना पूछा कि आपको मेरा नाम पता है?'

'2012 में जब उनकी फिल्म इश्कजादे रिलीज हुई, तो मैं और मेरी बहन उनके लिए लड़ रहे थे. मैं कह रही थी कि ये मेरा है और वो कह रही थी कि मेरा है. वो बहुत क्यूट हैं.'

जब उर्फी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में अर्जुन को बताया, तो उन्होंने कहा कि 'नहीं. क्योंकि अर्जुन पहले से ही किसी को डेट कर रहे हैं.'

वहीं जब होस्ट ने उर्फी को ये बताया कि शायद मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है, तो उर्फी सरप्राइज रह गईं.

उर्फी ने ये भी कहा कि वो आज की जनरेशन से प्यार की उम्मीद नहीं करती हैं, क्योंकि आज कल के लोगों को प्यार नहीं, बस फिजिकल रिलेशन में यकीन होता है.