बिकिनी पर उर्फी ने पहनी ऐसी साड़ी, देखकर चकराए फैंस
उर्फी जावेद का नाम आते ही लोगों के जहन में केवल एक ही बात आती है, वह है उनके स्टाइल की.
हर बार की तरह इस बार भी उर्फी गजब के अवतार में सामने आई हैं.
इस बारी उर्फी ने स्टोन वर्क वाली बिकिनी पर 6 मीटर का दुपट्टा लपेट लिया है.
रेड बिकिनी पर सिल्वर स्टोन भी नजर आ रहे हैं.
लेफ्ट साइड से यह दुपट्टा साड़ी स्टाइल में बांधकर फ्रंट से पल्ले की तरह लिया हुआ है.
हैवी मेकअप, क्लीन हेयरस्टाइल, गोल्डन हील्स में उर्फी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.
मिरर के साइड में खड़े होकर उर्फी जावेद ने खूब पोज दिए हैं.
हमेशा की तरह उर्फी अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
कहना पड़ेगा उर्फी जावेद के फैशन सेंस के कारण इंस्टाग्राम पर इनकी फॉलोअर्स भी तेजी से ही बढ़ रहे हैं.