उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके बारे में कोई कुछ कहे तो वो करारे जवाब देने में पीछे नहीं हटतीं. अब उर्फी ने रणबीर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
कुछ समय पहले रणबीर कपूर अपनी कजिन करीना कपूर के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' सीजन 4 में मेहमान बनकर पहुंचे थे.
यहां एक सेशन के दौरान रणबीर ने उर्फी जावेद के फैशन को खराब बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें उर्फी का फैशन खास पसंद नहीं है.
दूसरी तरफ करीना ने उर्फी की तारीफ की थी. उन्होंने एक्ट्रेस को बहादुर बताते हुए कहा था कि उर्फी जिस आत्मविश्वास से अपने आउटफिट कैरी करती हैं, वो बहुत कूल है.
ऐसे में उर्फी ने रणबीर और करीना दोनों की बातों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है. अब तो क्या है. रणबीर की क्या औकात.'
करीना की तारीफ से खुश होते हुए उर्फी बोलीं- मैं चौंक गई थी. मुझे लगा वो मजाक कर रही हैं. उनकी वीडियो देखते हुए मुझे महसूस हुआ कि मैंने जिंदगी में कुछ पा लिया है.
करीना ने उर्फी के लिए ये भी कहा था कि वह जो चाहती हैं वो करती हैं, यही फैशन की परिभाषा है. अपनी स्किन में सहज होना जरूरी है.
उर्फी जावेद को अपने बोल्ड फैशन सेंस और रिवीलिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. ट्रोल होने के बावजूद वो पीछे नहीं रहतीं.