By Shweta Srivastava
14 February 2022

हिजाब विवाद में कूदीं बोल्ड अंदाज वाली उर्फी! 

04

Credit: PTI

कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने के मुद्दे पर सियासी बवाल जारी है. 

04

Credit: PTI

हिजाब के समर्थन और विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी हुए हैं. 

04

Credit: PTI

सियासी दलों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं.

04

Credit: urf7i instagram

बोल्ड फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने भी इस मुद्दे पर राय रखी है.

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी ने कहा, ''लड़की खुद डिसाइड कर सकती है कि उसे क्या पहनना है.'' 

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी के मुताबिक, ''अगर उन्हें अपने आपको कवर करना इंपॉवर कर रहा तो ठीक है.'' 

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी ने बताया कि उन्होंने बचपन से लेकर आजतक कभी भी हिजाब नहीं पहना. 

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उनकी तस्वीरों पर बुरा-भला कहते रहते हैं. 

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी के मुताबिक, वह वही पहनेंगी, जो उनका मन करेगा. किसी के कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ता. 

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी ने चुनौती देते हुए कहा, ''अब किसी को फतवा जारी करना है, तो कर दे. मुझे फर्क नहीं पड़ता है.''

04

Credit: urf7i instagram

उर्फी ने आगे कहा, ''लड़कियां अपनी मर्जी से पहनना चाह रही हैं तो गलत नहीं है.'' 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More