कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने के मुद्दे पर सियासी बवाल जारी है.
हिजाब के समर्थन और विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी हुए हैं.
सियासी दलों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं.
बोल्ड फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने भी इस मुद्दे पर राय रखी है.
उर्फी ने कहा, ''लड़की खुद डिसाइड कर सकती है कि उसे क्या पहनना है.''
उर्फी के मुताबिक, ''अगर उन्हें अपने आपको कवर करना इंपॉवर कर रहा तो ठीक है.''
उर्फी ने बताया कि उन्होंने बचपन से लेकर आजतक कभी भी हिजाब नहीं पहना.
उर्फी के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उनकी तस्वीरों पर बुरा-भला कहते रहते हैं.
उर्फी के मुताबिक, वह वही पहनेंगी, जो उनका मन करेगा. किसी के कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ता.
उर्फी ने चुनौती देते हुए कहा, ''अब किसी को फतवा जारी करना है, तो कर दे. मुझे फर्क नहीं पड़ता है.''
उर्फी ने आगे कहा, ''लड़कियां अपनी मर्जी से पहनना चाह रही हैं तो गलत नहीं है.''