15 Aug 2025
Photo: Instagram/@mrunalthakur/@bipsluvurself/@urf7i
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर विवादों में हैं. जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर कमेंट कर रही हैं.
Photo: Instagram/@mrunalthakur/@bipsluvurself
मृणाल ने अपनी बातों में बिपाशा को मर्दाना टाइप बताया था. उन्होंने कहा था, 'बिपाशा की मसल्स मर्दाना टाइप दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram/@mrunalthakur/@bipsluvurself
वहीं बॉडी शेम के इस मामले पर अब उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने खुलकर मृणाल ठाकुर का सपोर्ट किया है.
Photo: Instagram/@urf7i
उर्फी ने मृणाल ठाकुर का वीडियो शेयर कहा, 'मैं बॉडी शेम को सपोर्ट नहीं कर रहीं लेकिन जब लोग छोटे होते हैं, तो अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं.'
Photo: Instagram/@urf7i
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जब हम छोटे होते हैं, तो हम कुछ अच्छे से नहीं जानते, हम हर दिन सीखते हैं और ग्रो करते हैं. हम सभी ने पहले ऐसी बातें कहीं हैं.'
Photo: Instagram/@urf7i
'हम उन बातों से अब एग्री नहीं करते क्योंकि हम इवॉल्व होते हैं, हम बदलते हैं. हमारी नैतिकताएं भी बदलती हैं, विचारधाराएं भी. मैंने भी पास्ट में बकवास बातें कही थीं जिन पर मुझे गर्व नहीं है.'
Photo: Instagram/@urf7i
वहीं मृणाल ठाकुर ने अपने पुराने बयान को लेकर बिपाशा से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, '19 साल की उम्र में उनसे ये गलती हुई है और इसके लिए वो शर्मिंदा हैं.'
Photo: Instagram/@mrunalthakur