साड़ी का पल्लू लहराते हुए एयरपोर्ट पहुंची उर्फी, फिर हुआ ये
उर्फी जावेद लोगों को सरप्राइज करने का मौका कभी नहीं छोड़ी हैं.
इस बार तो उर्फी ने कमाल ही कर दिया. एक्ट्रेस साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची.
उर्फी जावेद को साड़ी में एयरपोर्ट पर देखना हर किसी के लिये बेहद शॉकिंग रहा.
हालांकि, साड़ी में उर्फी जावेद बेहद कमाल लग रही थीं. पहली नजर में जिसने उन्हें देखा बस देखता रह गया.
लंबे बाल, ग्लॉसी मेकअप और उर्फी की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया.
नोटिस करने वाली बात ये है कि एयरपोर्ट पर उर्फी को बार-बार पल्लू संभालते हुए देखा गया.
उर्फी जावेद को साड़ी में देख कर यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
कोई कह रह रहा है कि अरे मोरी मइया ये क्या देख लियो. वहीं कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है.
वैसे आपको उर्फी जावेद का ये अंदाज कैसा लगा?