3 दिसंबर 2022 Story By- Pallavi

रेड टेप से ढकी उर्फी ने बॉडी, यूजर्स बोले- बहन ये कौन-सा फैशन है?

आज शनिवार है और उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ वापस आ गई हैं. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी ने अपने नए लुक में वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें लाल टेप ने खुद कओ ढके देखा जा सकता है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी जमीन पर लेटी हुई हैं. उन्होंने अपने शरीर पर रेड टेप लगाई है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उनके इस अंदाज ने यूजर्स का दिमाग हिला दिया है. वीडियो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई यूजर्स कमेंट्स में उर्फी से पूछ रहे हैं कि बहन ये कौन-सा फैशन है?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई ये कहकर मजे ले रहे हैं कि उर्फी ने उनके घर से टेप चुरा ली है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ये पहली बार नहीं है जब कुछ चिपकाकर उर्फी ने उसे आउट्फिट बताया हो, वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Heading 2

उर्फी पिछले काफी समय से अपने कपड़ों को लेकर विवादों में चल रही हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उन्होंने Splitsvilla X4 में सनी लियोनी से कहा कि उनके कपड़ों का मुकाबला नहीं किया जा सकता.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम