उर्फी का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन, बिकिनी टॉप के साथ लिया अप्सरा लुक
उर्फी जावेद का नया लुक आ गया है. लेकिन साथ ही एक उनके फैंस के लिए एक खुशी का मौका भी आया है.
15 अक्टूबर को उर्फी का बर्थडे है. लेकिन इस जन्मदिन का सेलिब्रेशन तीन दिन पहले से ही शुरू हो गया है.
उर्फी के सबसे करीब इस वक्त पैपराजी ही माने जाते हैं. वो जहां जाती हैं पैप्स भी वहां पहुंच जाते हैं.
तो उर्फी ने 24वें जन्मदिन का प्री-सेलिब्रेशन पैपराजी के बीच मनाया. उन्होंने साथ ही चॉकलेट केक भी काटा.
केक एंजॉय करती उर्फी इस दौरान एक अप्सरा टाइप ड्रेस में नजर आईं. जिसने फिर से सबका ध्यान खींच लिया.
अब बात उर्फी की हो ड्रेस में कुछ अलग ना हो तो बात कैसे बनेगी. उर्फी फेमस ही अपने एक्सपेरिमेंट की वजह से हैं.
हर बार की तरह इस बार भी उर्फी की इस ड्रेस को समझा पाना जरा मुश्किल होगा. लेकिन एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं, इतना तो तय है.
उर्फी ने पीच कलर के बिकिनी टॉप के साथ बॉटम में अप्सरा जैसे शिमरी कपड़े को ड्रेप किया है. वहीं पूरे ड्रेस पर बीड्स लाइन दिए गए हैं.
बाकि तो वो उर्फी हैं, ड्रेस कैसी भी हो...कोई भी हो, वो अपनी अदाओं से किलर लुक दे ही देती हैं.