14 Jan, 2023 (PC: Instagram)

Valentine's Day पर उर्फी बनीं विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल, यूजर्स बोले- लाल परी

 उर्फी ने फिर किया सरप्राइज

उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. 

वैलेंटाइन डे के मौके पर फैशन क्वीन ने  इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में उर्फी जावेद  रेड कलर की सैटिन नाइटी में नजर आ रही हैं. 

वीडियो में उर्फी को स्टाइल में वॉक करते हुए भी देखा जा सकता है. 

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी लिखती हैं, विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल, शायद कभी ना डिलीट करूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे. 

उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर किया ही था कि उस पर धड़ाधड़ कमेंट्स आने लगे. 

रेड कलर की नाइटी में देख कर कोई उन्हें लाल परी बता रहा है, तो वहीं कोई पटाखा कह रहा है. 

वहीं कोई उर्फी के वीडियो देखकर शॉकिंग रिएक्शन दे रहा है. 

आप उर्फी के इस अंदाज पर क्या कहना चाहोगे?