11 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उर्फी ने दी सनी लियोनी को टक्कर, सी थ्रू ड्रेस में दिखीं कमाल
उर्फी जावेद इन दिनों सनी लियोनी से सीधी टक्कर लेने में लगी हैं.
उर्फी काफी समय से स्प्लिट्सविला 14 में नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सनी और अर्जुन बिजलानी के साथ फोटोज शेयर किए हैं.
यहां उर्फी जावेद को लाइट ब्लू कलर की सी थ्रू ड्रेस में देखा जा सकता है.
उर्फी जावेद का ये अंदाज काफी कातिलाना है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.
कई यूजर्स का कहना है कि रेड गाउन में खड़ी ग्लैमरस सनी लियोनी को उर्फी टक्कर दे रही हैं.
उर्फी का कहना है कि स्प्लिट्सविला में जाकर उन्होंने शो में जान डाल दी है.
इससे पहले उन्हें साइकिल की टूटी चेन पहने देखा गया था.
Heading 2
उनके इस लुक को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए थे. उनसे इसे लेकर सवाल भी किए गए थे.
अजब-गजब कपड़े पहनने वाली उर्फी, हाल ही में साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची थीं.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत