प्लास्टिक पिघलाकर उर्फी ने पहना टॉप, देखें तस्वीर
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अतरंगी फैशन से लोगों को चौंकाती आईं हैं.
ऐसे ही अजीबों गरीब कपड़े पहन उर्फी ने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है.
आज उर्फी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स देखें जाएं तो पता चलता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करने लगे हैं.
उर्फी भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं. आए दिन तस्वीरें शेयर कर वे फैंस का दिल लुभाती रहती हैं.
कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में उर्फी अक्सर ट्रोल होती भी आई हैं.
उर्फी की सिर्फ फूलों से बनी ड्रेस देखकर लोग चौंके ही थे कि अब उर्फी का प्लास्टिक से बना ट्यूब टॉप देखकर लोग हैरान हैं.
दरअसल हाल ही में स्पॉट हुईंं उर्फी ने प्लास्टिक का बना ट्यूब टॉप पहना हुआ था.
उर्फी का ये लुक देख किसी ने कहा टॉप आइस जैल बैग का बना है,तो किसी ने कहा ये पिलो शीट है.
उर्फी ने बताया कि उन्होंने चूल्हे पर प्लास्टिक को पिघलाकर ये टॉप बनाया है.
वाकई उर्फी का ये एक्सपेरिमेंट देख लोगों का सिर चकरा गया है.