By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Yogen Shah/ Instagram 02 November 2021

अब पंखों से बनी ड्रेस में नजर आईं उर्फी! 

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने काम को लेकर कम बल्कि अपने ड्रेसेज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. 

यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी जावेद ने बोल्ड और ग्लैमरस लिबास की परिभाषा ही बदलकर रख दी है. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने पिंक लिबास में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस का यूनिक आउटफिट देखने लायक है. 

उर्फी पंखों से बनी मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. गौर करें तो आपको उनकी पूरी ड्रेस सिर्फ पंखों से बनी नजर आएगी.

उर्फी पर ये आउटफिट बहुत जंच भी रहा है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- इस लड़की के तो पर लग गए हैं आज कल! 

इंस्टाग्राम पर उनकी बैकलेस ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी हर ड्रेस चर्चा का विषय बन जाती हैं. 

पिछले कुछ समय में उनका झुकाव बैकलेस ड्रेसेज की ओर ज्यादा देखने को मिला है. 

कभी उर्फी शार्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं. 

इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ उर्फी के मजेदार कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. 

उर्फी लिखती हैं, ''समझ नहीं आ रहा कि क्या कैप्शन लिखूं, गूगल भी कर लिया. फिर याद आया कि मेरे पास आप हैं.''

एक अन्य कैप्शन में उर्फी सोसायटी पर तंज कसती हैं, ''वे मुझसे कहते हैं, ढक लो, तो मैंने अपने अंदाज में खुद को कवर किया है.'' 

उर्फी कई बार तो विवादों में भी फंस चुकी हैं हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उनको इन विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

उर्फी हाल ही में ब्लू रिप्ड जीन्स में स्पॉट हुईं, जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहना था. 

कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.

उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा." 

एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने साथ एक वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलासा किया है. 

उर्फी जावेद ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनके को-स्टार को एक्ट्रेस की सहमति के बिना उनकी बॉडी टच करने के लिए कहा था.

एक्ट्रेस ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें सिर्फ ब्रा में रहने के लिए कहा गया.  जब उर्फी ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया. 

एक्ट्रेस के मुताबिक, वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अगले दिन शूट पर भी नहीं गई थीं. उनके मन में सुसाइड करने के खयाल आ रहे थे. 

उर्फी 2021 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं. 

एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने बोल्ड आउटफिट्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. 

इससे पहले, पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया. 

उर्फी ने जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा दिख रही थी. 

उर्फी एक बार फिर एयरपोर्ट पर क्रॉप टॉप और पैंट्स पहने नजर आईं. उर्फी ने अपनी पैंट का बटन खुला छोड़ा हुआ था. 

इन सब के बाद उर्फी मोजे से बनी ब्रा में नजर आईं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...