13 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

पट्टियां चिपकाकर उर्फी ने बनाई मोनोकनी, खुद को बताया व्लगर

उर्फी जावेद फिर आ गई हैं, एक तड़कता-भड़कता-सा अपने ही अतरंगी स्टाइल का नया लुक लेकर.

उर्फी इस बार ब्लैक पट्टियों वाली मोनोकिनी स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं. 

ऊपर से नीचे तक सिर्फ पट्टियों पर सिलाई से बनाई गई इस ड्रेस के बीच में कोई कपड़ा नहीं है. 

इस लुक को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर कर उर्फी ने कैप्शन दिया- बेशर्म, बेस्वाद, वल्गर लेकिन फिर भी बहुत सुंदर

उर्फी ने इस मोनोकिनी के साथ बालों को बीच वेव स्टाइल में खुला रखा है और स्मोकी आई मेकअप किया है. 

उर्फी के खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर पब्लिकली ऐसे कपड़े पहनने की वजह से यूथ को बिगाड़ने का इल्जाम लगाया गया था.

उर्फी ने इस वीडियो के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनके खिलाफ माहौल खराब करने को लेकर कम्प्लेंट फाइल करते हैं. 

उर्फी स्प्लिट्सविला में भी अपने स्टाइल की वजह से काफी फेमस हुई थीं, सनी लियोनी ने भी उनके ड्रेस की तारीफ की थी.

इससे पहले उर्फी साइकिल की चेन से बनी ड्रेस पहनकर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.