सब्जी हो, फल हो या फिर कांच के टुकड़े...फैशन क्वीन उर्फी जावेद हर चीज से अपने लिए ड्रेस बना ही लेती हैं.
लेकिन अब उर्फी ने जो किया है, उसे देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. जी हां, एक्ट्रेस ने अब केले के छिलकों से अपने लिए ब्रालेट बनाई है.
हैरान रह गए ना? लेकिन उर्फी ने ऐसा कर दिखाया है. केले के छिलकों से बनी ब्रालेट में उन्होंने अपना नया लुक शेयर किया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि 26 साल की उर्फी जावेद टॉपलेस हैं. उन्होंने सीने पर सिर्फ केले के छिलके चिपकाए हैं. इसके साथ वो लेटे हुए केला भी खा रही हैं और साथ ही पोज भी दे रही हैं.
केले के छिलकों की ब्रालेट के साथ उर्फी ने ब्लू पैंट को टीमअम किया है. लेकिन हमेशा की तरह उन्हें इस लुक पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा- दीदी केले के छिलकों से अब क्या छिपा रही हो? दूसरे ने लिखा- ये धरती पर सबसे अजीब प्राणी है. एक और ने लिखा- इसने सारी हदें पार कर दी हैं. दूसरे ने लिखा- छिलका बंदर खा जाएगा.
उर्फी जावेद का ये लुक देखकर तो कहना पड़ेगा कि वाकई में वो काफी बोल्ड और बिंदास हैं. ट्रोलिंग से वो कभी घबराती नहीं. हमेशा अपनी टर्म्स पर लाइफ जीती हैं.
वैसे उर्फी जावेद की ये केले वाली ब्रालेट आपको कैसी लगी?