3 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

उर्फी की लगी लॉट्री, बच्चन- कपूर्स संग की पार्टी, पर स्टाइलिंग का उड़ा मजाक

उर्फी की खुली किस्मत

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की किस्मत चमक चुकी है. 

जबसे इनके साथ छह बड़े डिजाइनर्स ने शूट के लिए कोलैबोरेट किया है, एक्ट्रेस की वाहवाही होने लगी है.

हाल ही में उर्फी जावेद, फैशन डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचीं.

उर्फी उस पार्टी का हिस्सा बनीं, जिसमें बच्चन- कपूर्स समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे. 

जया बच्चन, नेहा धूपिया, सुजैन खान, बाबिल खान के अलावा और भी कई लोग शामिल हुए थे. 

पार्टी में उर्फी रेड- मजेंटा स्कर्ट पहनकर पहुंची. साड़ी के पल्ले की तरह इन्होंने दुपट्टा कैरी किया था.

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज था, जिसके फ्रंट पर रेड सुरोस्की लगी थी. 

सिर पर बड़ा सा गोल्डन- रेड डायमंड्स ताज पहना था, जो लुक को काफी डिफ्रेंट बना रहा था. 

उर्फी की स्टाइलिंग ऐसी थी कि हर बार की तरह इस बार भी उनपर लोग हंस ही रहे थे.

पर उर्फी को इन सबसे क्या ही फर्क पड़ता है. वह वो करती हैं जो उनका दिल करता है.