रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई 2022 को रिलीज होने वाली है.
विशाल ददलानी द्वारा गाया हुआ फिल्म का गाना 'लाल रंगी चोला' तेजी से वायरल हो रहा है.
इसी बीच इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद भी इस गाने पर रील बनाती नजर आईं हैं.
उर्फी ने लाल रंगी चोला गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में पर्पल पलाजो के साथ ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए ऊपर से शर्ट डाले उर्फी जोरदार ठुमके लगा रही हैं.
बालों में पोनीटेल बनाए, कानों में डैंगल्स पहन उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
रील शेयर करते हुए उर्फी ने गाने की और रणवीर सिंह की एनर्जी की काफी तारीफ की है.
पोस्ट के साथ उर्फी ने लिखा 'मैं आपकी एर्नजी की बराबरी नहीं कर सकती लेकिन उससे प्यार बहुत करती हूं'.
उर्फी ने आगे लिखा- आई लव यू और यह गाना !! मैं इस गाने पर डांस करना बंद नहीं कर सकती!