5 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
एयरपोर्ट पर इतराते हुए पहुचीं उर्फी जावेद, Oops मोमेंट का हुईं शिकार
स्टाइलिंग से सभी को हैरान कर देने वाली उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
सोर्स- योगेन शाह
दरअसल, गाड़ी से उतरकर उर्फी ने पैपराजी को कुछ साइड पोज दिए.
सोर्स- योगेन शाह
इस दौरान एक्ट्रेस ने जो बैकलेस डेनिम टॉप पहना था, उसमें साइड से थोड़ा गैप नजर आया.
सोर्स- योगेन शाह
हालांकि, उर्फी ने प्राइवेट पार्ट पर अच्छी तरह से टेपिंग कर ड्रेस को संभाल रखा था.
सोर्स- योगेन शाह
फिर भी ड्रेस में चीजें काफी रिवीलिंग नजर आईं.
सोर्स- योगेन शाह
उर्फी ने बैकलेस टॉप को फिटेड डेनिम स्कर्ट के साथ कैरी किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स की नजर उर्फी की हील्स पर भी पड़ी जो रेड कलर की थीं.
सोर्स- योगेन शाह
हाई हील्स और लॉन्ग पोनीटेल में उर्फी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सोर्स- योगेन शाह
वैसे ऊप्स मोमेंट के लिए उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आईं, लेकिन एक्ट्रेस को इनसे कोई फर्क कहां पड़ता है.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
शादी को हुए 4 साल, 37 की उम्र में मां बनेगी एक्ट्रेस, मैटरनिटी शूट में छाई, दिखा बेबी बंप
कान्स में आलिया का रेट्रो लुक, येलो स्कर्ट-टॉप में दिखा Chic अंदाज, यूजर्स बोले- सनशाइन
स्टार किड होने के बावजूद तुषार कपूर ने किया स्ट्रगल, एक्टर संग हुआ भेदभाव
दीपिका की डिमांड सुन दिखाया बाहर का रास्ता, तृप्ति बनीं वांगा की नई हीरोइन, हुआ ऐलान