उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और यूनीक फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं.
Pic credit: urf7iउर्फी अपने स्टाइल और फैशनसेंस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.
Pic credit: urf7iहाल ही में उर्फी लंच डेट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान वह ब्लैक कलर की अतरंगी स्टाइल में कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आईं.
Pic credit: urf7i
उर्फी ने अपनी इस अतरंगी कट आउट ड्रेस को ओवर साइज्ड ब्लेजर के साथ पेयरअप किया है.
मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उर्फी काफी स्टनिंग लग रही हैं.
Pic credit: urf7iउर्फी ने अपनी आंखों को आइलाइनर और इंटेंस मस्कारा कोट लगाकर डिफाइन किया है.
Pic credit: urf7i
इस दौरान उर्फी कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने कैटवॉक भी करती नजर आईं.
उर्फी के इस अतरंगी ड्रेस को देखकर लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा- बेचारी के पास कपड़े और काम दोनों नहीं हैं.
Pic credit: urf7i
बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.
इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.