04 January 2022

कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी, किया कैटवॉक

Pic credit: urf7i

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और यूनीक फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं.

Pic credit: urf7i

उर्फी अपने स्टाइल और फैशनसेंस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.

Pic credit: urf7i

हाल ही में उर्फी लंच डेट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान वह ब्लैक कलर की अतरंगी स्टाइल में कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आईं.

Pic credit: urf7i


उर्फी ने अपनी इस अतरंगी कट आउट ड्रेस को ओवर साइज्ड ब्लेजर के साथ पेयरअप किया है.

Video credit: viralbhayani

मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उर्फी काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

Pic credit: urf7i

उर्फी ने अपनी आंखों को आइलाइनर और इंटेंस मस्कारा कोट लगाकर डिफाइन किया है. 

Pic credit: urf7i


इस दौरान उर्फी कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने कैटवॉक भी करती नजर आईं.

Video credit: urf7i


उर्फी के इस अतरंगी ड्रेस को देखकर लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Pic credit: urf7i

एक यूजर ने लिखा- बेचारी के पास कपड़े और काम दोनों नहीं हैं. 

Pic credit: urf7i


बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.

Pic credit: urf7i



इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

Pic credit: urf7i
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More