urfi javed
18 March 2023 PC: Yogen Shah
aajtak logo

ब्रा की जगह बांधी बेल्ट-बिकिनी बॉटम पर लपेटा कपड़ा, उर्फी का लुक देख भड़के लोग, बोले- रमजान आ रहे शर्म करो

 urfi javed

उर्फी के लुक पर अटकीं लोगों की निगाहें

उफ्फ...! उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर दिया. उर्फी को देखकर लोग उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
 urfi javed

उर्फी हाल ही में फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल के स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. उर्फी ने अपने बोल्ड लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. 

 urfi javed

उर्फी ब्रा की जगह बेल्ट बांधे दिखीं, जिसपर डिजाइनर ब्रोच लगे हुए हैं. 

बिकिनी बॉटम पर उर्फी ने ब्लैक कलर का फैब्रिक साड़ी स्टाइल में लपेटा हुआ है, जिसे उन्होंने एक शोल्डर पर कैरी किया है. 

उर्फी ने बेल्ट पर लगे ब्रोच की मैचिंग का मांग टीका लगाकर अपने अतरंगी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया. 

एक्ट्रेस ने ग्लव्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. ग्लोइंग मेकअप और ड्रामैटिक आई लुक में उर्फी स्टनिंग लगीं. 

उर्फी का हर आउटफिट देखकर यही लगता है कि अब इससे ज्यादा और क्या होगा? लेकिन वो हमेशा अपने अनोखे लुक से हैरान कर देती हैं. 

इस बार भी उर्फी की अतरंगी और बोल्ड ड्रेस सबसे अनोखी थी. ऐसी ड्रेस शायद ही पहले किसी ने देखी हो.

इस लुक में उर्फी की तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस को उर्फी की क्रिएटिविटी पसंद आ रही है. 

लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा- रमजान आने वाले हैं...कुछ तो शर्म करो. 

दूसरे यूजर ने लिखा- ये भी मत पहनो. इसकी भी क्या जरूरत है? एक अन्य यूजर ने लिखा- थोड़ी तो शर्म करो..खुदा से डरो रोजे नजदीक हैं.