24 Jan 2023 Source - Instagram

उर्फी ने पहनी कचरे वाली थैली, यूजर्स बोले- बचके, कहीं कूड़ा न डाल दे कोई

उर्फी जावेद की इंस्पिरेशन कौन? 

हाल ही में उर्फी डायन की तरह लंबी सी चोटी को लहराती दिखी थीं.

वहीं इससे पहले उन्होंने एक महिला नेता के आरोपों का जवाब देते हुए हथकड़ी भी पहनी थी.

लेकिन अब उर्फी ने कचरा जमा करने वाली थैली को अपने आउटफिट में बदल लिया है. 

हालांकि उर्फी ऐसा पहले भी कर चुकी हैं, जब वो बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट थीं. 

लेकिन इस बार उर्फी ने अलग तरीके से ट्रैश बैग को ड्रेस में डिजाइन किया है. 

उर्फी ने दो तरह के डिजाइन दिखाए हैं, एक मिनी स्केटर ड्रेस है, जिसे प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बनाया है. 

वहीं दूसरी बॉडीकॉन ड्रेस है, जिसका नेकलाइन ब्रेडेड चोकर तरीके से बनाया हुआ है. 

उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मैं सच में इस ड्रेस को रेड कार्पेट पर भी पहन सकती हूं. मैं मजाक नहीं कर रही हूं.

इसी के साथ उर्फी ने अपनी इंस्पिरेशन को भी बताया, उन्होंने लिखा कि इस ड्रेस का आइडिया मैंने इन्फ्लुएंसर कोमल पांडे से लिया है.