7 Mar, 2023 Source - Instagram

उर्फी जावेद ने लपेटी कतरन? टेढ़ी चोटी से दिया नया ट्विस्ट, हुईं ट्रोल

 होली के रंग में रंगीं उर्फी

इन दिनों उर्फी जावेद के सितारे बुलंदियों पर हैं. उर्फी ना सिर्फ फैशन शोज में रैंप वॉक कर रही हैं, बल्कि वो बॉलीवुड पार्टीज का हिस्सा होती हैं. 



होली के मौके पर उर्फी जावेद ने रंग खेलते हुए वीडियो शेयर किया है. 



वीडियो में उर्फी जावेद व्हाइट कलर के कपड़े पहनकर होली के रंग में रंगीं नजर आ रही हैं. 



होली खेलते हुए उर्फी का अंदाज और मुस्कान लोगों का दिल जीत ले गई, लेकिन सबसे ज्यादा बातें उनकी चोटी की हो रही हैं. 



वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट आउटफिट के साथ उर्फी ने टेढ़ी चोटी बनाई हुई है, जिसे वो फ्लॉन्ट कर रही हैं. 



उर्फी जावेद को देख कर लोगों को नसीब अपना-अपना एक्ट्रेस की याद आ गई और इस चीज के लिए फैशन क्वीन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. 



नसीब अपना अपना में सीमा देव भी कुछ इसी तरह की चोटी बनाए हुए थीं. 



वहीं अब उर्फी ने वैसी ही चोटी बनाकर अतीत की याद दिला दी. 



 दिलचस्प बात ये है कि सोमवार शाम को भी उर्फी इसी चोटी में स्पॉट की गई थीं. मतलब कपड़े नए, लेकिन चोटी वही पुरानी है.