20 January 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'इसके जोकर डिजाइनर को अवॉर्ड दे दो', उर्फी के आउटिफट का उड़ा मजाक

भला ऐसा कैसे हो जाएगा कि उर्फी मुंबई में स्पॉट हों और कोई नया क्रिएटिव आउटफिट पहने वह न दिखें.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार उर्फी ने हद पार कर दी, जब ब्लैक 'भूतिया' आउटफिट पहनकर वह पब्लिक में आईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

नेक से नीचे पैरों तक आउटफिट में कट्स लगे थे जो ट्रांसपेरेंट थे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके साथ उर्फी ने ब्लैक हील्स पहनी थीं. बालों को बांधा हुआ था.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अच्छी तरह टेपिंग की मदद से उर्फी ने अपनी अपर और लोअर बॉडी को कवर किया हुआ था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

चौंकाने वाली बात थी उर्फी का मेकअप जो काफी खराब तरीके से हुआ था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स के निशाने पर उर्फी खूब आईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक यूजर ने तो उर्फी के डिजाइनर को जोकर कहते हुए कहा कि उसे कोई अवॉर्ड दे दो.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक यूजर ने उर्फी और उनके आउटफिट की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें 'Zebra' बता दिया.

सोर्स- इंस्टाग्राम सोर्स- इंस्टाग्राम