29 Jan 2023
Source - instagram
'मैं प्रेग्नेंट लग रही हूं...', अपने लुक पर ऐसा क्यों बोलीं उर्फी जावेद?
उर्फी ने लपेटी पाइप
उर्फी जावेद ने नया लुक शेयर किया है. इसे देखकर तो यूजर्स का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया है.
न्यू लुक में उर्फी सैटिन व्हाइट बिकिनी पहने दिख रही हैं, वहीं इसके ऊपर कई पाइप को लपेटा हुआ है.
इधर उधर से निकले पाइप को देख यूजर्स ने कहा-आप बंदर की पूंछ ले गई?
वहीं कई यूजर्स ने कहा- हे भगवान ये क्या देखना पड़ रहा है. दूसरे ने कहा- मेरा पाइप चोरी कर लिया.
उर्फी ने इस लुक को स्टोरी में भी अपडेट किया. जहां वो अपने 'प्रेग्नेंट' होने की खबर पर खुलासा कर रही हैं.
उर्फी ने लिखा- ये मेरे पीरियड्स का पहला दिन था, मेरे पेट में बहुत दर्द था. मैं आधी प्रेग्नेंट लग रही हूं.
वहीं दुसरी फोटो पर उर्फी ने लड़कियों को हौंसला देते हुए लिखा- फ्लैट टमी एक झूठ है, अपने ऊपर ज्यादा प्रेशर मत डालो.
उर्फी के इस लुक को मिलान के avant-garde collection से इंस्पायर बताया जा रहा है.
आपको उर्फी का ये नया लुक पसंद आया कि नहीं?