अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने इस बार भी फैंस को चौंका देने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.
उनका अतरंगी फैशन सेंस लोगों के सिर के ऊपर से निकल जाता है लेकिन इसके बावजूद आजकल वह सोशल मीडिया क्वीन बनी हुई हैं.
उर्फी इस बार नीले मोतियों की झालर पहने पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुईं. गाड़ी से निकलते ही पैप्स ने उन्हें घेर लिया.
उर्फी ने व्हाइट पैंट और पट्टी वाली टॉप पहनी थी. इसके साथ उन्होंने सिर से लेकर पैरों तक लटकने वाली झालर ली हुई थी.
उनके इस फैशन की नजह से चेहरा तक नजर नहीं आ रहा था. ये देख पैप्स ने भी कहा उर्फी इसे हटा दो, मुंह दिखाओ.
लेकिन उर्फी ने मना कर दिया और कहा- यही तो फैशन है, इसे ही हटा दूं, कैसी बात कर रहे हो.
अतरंगी फैशन के चलते चर्चा में रहने वाली ऊर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा करती हैं कि वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.
यूजर्स ने उनके इस लुक को देख कर माथा ही पीट लिया है. ट्रोल्स ने कहा- इसे भी एक ऑस्कर दे दो.
उर्फी का गाना दूरियां हाल ही में रिलीज हुआ है, इसी गाने के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं.