22 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

उर्फी जावेद को देखकर व्हीलचेयर से उठ गई महिला? यूजर्स बोले- पूरे कपड़ों का कमाल

उर्फी की वजह से हुआ चमत्कार

उर्फी जावेद के क्या ही कहने! एक्ट्रेस का जलवा हमेशा... हर जगह बरकरार है. 

अब इसे जलवा नही कहेंगे तो और क्या कहेंगे, कि उर्फी को देख एक महिला व्हील चेयर से उठ खड़ी हुई. 

हैरान हो गए? ये सच है जनाब, यकीन नहीं आता तो उर्फी के साथ इस महिला की वीडियो देख लीजिए. 

उर्फी, जिनके लिए हर जगह उनका रैम्प है, इस बार एयरपोर्ट पर पूरे कपड़ों में स्पॉट हुईं. 

पट्टियों वाली टॉप के साथ उर्फी ने ऑफ व्हाइट ब्लेजर और पैंट पहना हुआ था. 

इसी के साथ बालों को क्लासी लो-पोनी टेल में टाई किया हुआ था. साथ ही गोल्ड हूप्स इयररिंग से लुक को कम्प्लीट किया है. 

मानना पड़ेगा, उर्फी का लुक शानदार है. वो लग भी एकदम क्लासी रही हैं. लेकिन उर्फी फिर भी ट्रोल्स से नहीं बच पाईं. 

उर्फी को देख एयरपोर्ट पर व्हील चेयर से जा रही महिला अचानक खड़ी होकर साथ में फोटो खिंचवाने लगी तो यूजर्स को मौका मिल गया. 

यूजर्स ने कमेंट किया- उर्फी को पूरे कपड़ों में देख महिला भी उठ खड़ी हुई. मिरेकल...मिरेकल!