उर्फी जावेद एक बार फिर हाजिर है, अपना नया स्टाइल और यूनीक फैशन लेकर.
इस बार उर्फी ने ड्रेस के साथ-साथ, बालों पर भी अलग ही कारीगरी की है.
उनके इस अंदाज को देख लोगों को नसीब अपना अपना फिल्म की 'चंदो' की याद आ गई.
उर्फी ने मरून कलर की फॉक्स लेदर वाली स्कर्ट पहनी थी. जिसके साथ पट्टियों वाली ब्रालेट टीम अप की थी.
उर्फी की स्कर्ट और गले में नेकलेस के तौर पर पहना पट्टा पीछे से जुड़ा हुआ था.
वहीं उर्फी ने बालों को टाइ किया हुआ था और पोनी को टेढे़ स्टाइल में बनाया हुआ था.
हर बार की तरह उर्फी का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर था. पैपराजी को उन्होंने रुक कर कई पोज दिए.
हालांकि अब तो उर्फी का लेवल काफी ऊंचा हो गया है, वो बड़े बड़े डिजाइनर की ड्रेसेज पहनने लगी हैं.
लेकिन यूजर्स को तो मौका मिलना ही था. उर्फी जमकर ट्रोल हुई. यूजर्स ने कहा ये फिर अपने ढर्रे पर आ गई. आपके बालों पर बिजली गिरी क्या?