उर्फी जावेद ने डायन रूप ले लिया है! ये हम नहीं कह रहे हैं, उनके हुलिए को देख फैंस बोल रहे हैं.
आपको मोनालिसा का नजर सीरियल में प्ले किया ये डायन का कैरेक्टर तो याद ही होगा?
उर्फी भी इसी अंदाज में अपनी लंबी चोटी को लहराती नजर आ रही हैं.
उर्फी ने कपड़ों के नाम पर सिर्फ बिकिनी बॉटम पहना है.
वहीं शरीर के बाकि हिस्सों को अपनी लंबी सी चोटी से ही ढका है.
उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया- मैं उसे पसंद करती हूं जो देखती हूं.
उर्फी का इतना यूनीक और रिवीलिंग अवतार देख फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं.
यूजर्स कमेंट कर उनसे कभी बिना कपड़ों के ना आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
वहीं कई यूजर्स उर्फी के इस स्ट्रॉन्ग मूव की तारीफ कर रहे हैं.