19 March, 2023 PC: Instagram

उर्फी जावेद ने बिकिनी के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर्स बोले- एक टांग कहां गई? 

उर्फी का नया फैशन


उर्फी जावेद सड़क पर निकलें और उनके अतरंगी फैशन की चर्चा ना हो, ये तो मुमकिन ही नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उर्फी हाल ही में मुंबई के अंधेरी में स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी ड्रेस पहने दिखी.

उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी के ऊपर शियर फैबरिक का पैंट स्टाइल कपड़ा पहना हुआ था. 

स्ट्रैप वाली इस ड्रेस की खास बात ये थी कि इसकी एक टांग ही नहीं थी. एक साइड से ये स्विमिंग कॉस्ट्यूम जैसी थी तो एक तरफ से पैंट स्टाइल. 

लेकिन इस लुक में भी उर्फी का अंदाज बिल्कुल कॉन्फिडेंट था. उन्होंने लाइट एंड फ्रेश मेकअप किया हुआ था. 

वहीं बालों को स्ट्रेट स्टाइल में खुला रखा था और लॉन्ग ईयररिंग पहने थे. हाथ में अपना रेगुलर मोबाइल कैरी किया हुआ था. 

लेकिन उर्फी के ड्रेस पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन आने तो लाजिमी ही हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. 

उर्फी की ड्रेस का मजाक उड़ाते हुए ट्रोल्स बोले- एक टांग कहां गई? एक साइड का कपड़ा कुत्ता फाड़ गया क्या? 

वहीं एक यूजर ने लिखा ये इतना कॉन्फिडेंस लाती कहां से है, इस तरह के कपड़े पहनकर सड़क पर वॉक कर लेती है.