21 March, 2023 PC: Instagram

उर्फी जावेद ने कीवी से बनाया बिकिनी टॉप, यूजर्स बोले- आइडिया लाती कहां से हो 

उर्फी ने पहना फल

उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन से तो अब हर कोई वाकिफ है. एक्ट्रेस हमेशा ही कोई ना कोई गजब का आइडिया लेकर हाजिर होती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस बार उर्फी ने कीवी फ्रूट से अपना बिकिनी टॉप डिजाइन किया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. 

उर्फी ने हर बार की तरह कुछ नया करते हुए, अपना फुल कॉन्फिडेंट एटीट्यूड शो किया है, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

उर्फी वीडियो में कीवी फ्रूट को खाते हुए, अपना टैलेंट शो कर रही हैं. इस यूनिक ब्रा-टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक कार्गो पैंट को स्टाइल किया है.

वहीं बालों को स्लीक लो पोनीटेल में टाई किया है. साथ ही उर्फी ने बेहद फ्रेश और यूथफुल मेकअप किया है. 

उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया- अंदाजा लगाओ ये टॉप किस चीज से बना हुआ है?

यूजर्स उर्फी को देख ना सिर्फ हैरान हुए बल्कि फिर से अपना माथा पीट लिया है. यूजर्स ने पूछा- ऐसे आइडिया लाती कहां से हो?

वहीं दूसरे यूजर ने विनती करते हुए कहा- खाना तो छोड़ दे बहन. अब और क्या क्या पहनोगी

वहीं कई यूजर्स ने कहा- कपड़े बेच ही दिए हैं क्या. लेकिन इसी के साथ उर्फी के स्टाइल की तारीफ भी की है.